
लखनऊ, 14 अप्रैल 2025 | विशेष संवाददाता – लोक निर्माण टाईम्स
राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित लोकबंधु राज नारायण अस्पताल में सोमवार रात करीब 10 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल की दूसरी मंज़िल स्थित ICU और महिला वार्ड में भीषण आग लग गई। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ और प्रशासन की मदद से करीब 200 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया, जिनमें से कई को KGMU और सिविल अस्पताल स्थानांतरित किया गया।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, परंतु ICU के उपकरण, वार्ड फर्नीचर और रिकॉर्ड रूम को भारी नुकसान पहुंचा है। कई मरीजों को दम घुटने की शिकायत हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने घटनास्थल का दौरा कर राहत कार्यों की निगरानी की। कमिश्नर ने इस मामले में जांच के आदेश देते हुए विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।
विशेषज्ञों का कहना है कि फायर सेफ्टी ऑडिट और आपातकालीन योजना की कमी ऐसी घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार हो सकती है। लोक निर्माण टाईम्स मांग करता है कि सभी अस्पतालों में अग्निशमन व्यवस्था की तत्काल जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।