
बलिया | विशेष संवाददाता | 14 अप्रैल 2025
सतुआन पर्व और मुंडन संस्कार के शुभ अवसर पर बलिया के गंगा घाटों की ओर श्रद्धालुओं और आमजनों का भारी सैलाब उमड़ा। शनिवार देर रात से ही हनुमानगंज से लेकर महावीर घाट तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे पूरा क्षेत्र जाम की चपेट में आ गया। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि सुबह 7 बजे तक भी किसी प्रकार की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं दिखी।
स्थानीय जनप्रतिनिधि और चैनल से जुड़े एक जागरूक नागरिक ने बताया,
“मैंने रात 11 बजे ही जिला प्रशासन को सूचित कर दिया था कि सतुआन और मुंडन संस्कार के कारण घाटों की ओर भारी ट्रैफिक रहेगा, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।”
परिणामस्वरूप बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। कई लोगों की रस्में और पूजा भी समय पर नहीं हो सकीं।
स्थानीय जनता ने की प्रशासन से नाराज़गी व्यक्त:
“बलिया जैसे परंपरागत और धार्मिक नगर में पर्वों की पहले से जानकारी होते हुए भी ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था न होना, प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है।”
जनता की प्रमुख मांगें:
- पर्वों और आयोजनों से पहले यातायात योजना लागू हो।
- घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन और संकेतक लगाए जाएं।
- अस्थायी पार्किंग और पुलिस बल की तैनाती की जाए।