
इटावा/मैनपुरी। शादी के मंच पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वरमाला डालने से ठीक पहले दूल्हे ने नशे की हालत में दुल्हन को गालियां देनी शुरू कर दी। यह मामला मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र की कुसमरा चौकी अंतर्गत ग्राम बसंतपुर का है, जहां बुधवार की रात बारात जनपद इटावा के ग्राम शाहजहांपुर से पहुंची थी।
स्टेज पर ही टूटी शादी
ग्राम शाहजहांपुर निवासी आमोद अपनी बारात लेकर बसंतपुर निवासी मास्टर के घर पहुंचा। दरवाजे की रस्में पूरी हुईं, बैंड-बाजे के साथ बारात चढ़कर वरमाला स्टेज तक भी पहुंची। लेकिन जब स्टेज पर वरमाला कार्यक्रम शुरू हुआ तो नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन डॉली को भरी महफिल में अपशब्द कह दिए।
दुल्हन का साहसिक फैसला
दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन डॉली बुरी तरह आहत हुई और उसने मौके पर ही शादी से इनकार कर दिया। डॉली का कहना है कि दूल्हा शराब के नशे में था और बार-बार गालियां दे रहा था। ऐसी स्थिति में वह ऐसे व्यक्ति से विवाह नहीं कर सकती।
पंचायत से थाने तक पहुँचा मामला
घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। रातभर समझौते की कोशिश में पंचायत चलती रही लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। अंततः पूरी बारात को किशनी थाने ले जाया गया, जहां पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए।
दुल्हन पक्ष का आरोप
दुल्हन पक्ष का आरोप है कि उन्होंने दूल्हा पक्ष की सभी मांगें पूरी की थीं, लेकिन दूल्हा पक्ष द्वारा लाए गए आभूषण और वस्त्र बेहद घटिया थे। इसके अलावा बारातियों का व्यवहार भी अशोभनीय था।
लोकनिर्माण टाइम्स की टिप्पणी:
यह घटना सिर्फ एक शादी का टूटना नहीं, बल्कि समाज के लिए एक बड़ा संदेश है – सम्मान और स्वाभिमान पर कोई समझौता नहीं।
दुल्हन डॉली ने जो साहस दिखाया, वह हर लड़की के लिए एक उदाहरण