
लोकनिर्माण टाइम्स ब्यूरो, लखनऊ | 5 अप्रैल 2025
सरोजनी नगर स्थित राजघराना स्मार्ट सिटी वेल्फेयर रेजिडेंशियल सोसाइटी की कार्यकारिणी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 5 अप्रैल 2025 को सोसाइटी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्ता ने की। बैठक में सचिव श्री शंकर दयाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री दुर्गेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री आलोक पूरी, सदस्य श्रीमती शशिलता गुप्ता, श्री अंशुमान गुप्ता, एवं श्री रविकांत माली सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य एजेंडा सोसाइटी परिसर के समीप स्थित प्राचीन तालाब का सौंदर्यीकरण रहा। कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तुत कार्य योजना में गाद निकासी, वृक्षारोपण, पाथवे निर्माण, सोलर लाइटिंग, सुरक्षा रेलिंग, सांस्कृतिक मंच व सूचना बोर्ड जैसे कार्यों को सम्मिलित किया गया।
सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से इसे पारित किया। तय हुआ कि यह प्रस्ताव नगर निगम, विकास प्राधिकरण एवं पर्यावरण विभाग को भेजा जाएगा, जिससे आवश्यक आर्थिक सहायता प्राप्त की जा सके।
तालाब की देखरेख और कार्य प्रगति की निगरानी के लिए एक 5 सदस्यीय पर्यावरण उप-समिति के गठन का निर्णय भी लिया गया। बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रस्ताव भेजे जाने के 15 दिन बाद अगली समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्ता ने सभी सदस्यों को सहभागिता हेतु धन्यवाद दिया और कहा कि यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि सोसाइटी के सौंदर्य और सामुदायिक जीवन को भी समृद्ध करेगा।
लोकनिर्माण टाइम्स – जन सरोकारों की निर्भीक आवाज़