
लोक निर्माण टाईम्स | लखनऊ | 14 अप्रैल 2025
दिनांक 13 अप्रैल 2025 को कान्दू महासभा लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित “होली मिलन एवं पारिवारिक/वैवाहिक परिचय सम्मेलन” सामाजिक सौहार्द और आपसी संबंधों को सशक्त करने का सजीव उदाहरण बना। इस गरिमामय कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों स्वजातीय बंधुओं और विशिष्ट अतिथियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
महासभा के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने सभी सम्मानित स्वजातीय बंधुओं और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा:
“आप सभी ने अपने अमूल्य समय और सहयोग से समाज और महासभा की शोभा बढ़ाई। यदि मेरी या किसी कार्यकर्ता की ओर से सेवा में कोई त्रुटि रह गई हो तो मैं विनम्रता पूर्वक क्षमा प्रार्थी हूँ।”
कार्यक्रम में पारिवारिक परिचय, वैवाहिक संवाद, सांस्कृतिक प्रस्तुति और सामाजिक एकजुटता का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
कान्दू महासभा लखनऊ भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को जोड़ने और युवाओं को मार्गदर्शन देने का कार्य करती रहेगी — यही संकल्प लिया गया।