
लखनऊ | विशेष संवाददाता | 14 अप्रैल 2025
लखनऊ मंडल की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब आज मोहनलालगंज तहसील अंतर्गत कई गांवों का औचक निरीक्षण करेंगी। उनके दौरे में सेवई, पूर्णपुर, दाऊद नगर और परेटा शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह निरीक्षण भूमि विवाद, अवैध प्लाटिंग, राजस्व अभिलेखों की स्थिति और ग्राम पंचायत विकास योजनाओं की समीक्षा के उद्देश्य से किया जा रहा है।
डॉ. जैकब के दौरे को लेकर संबंधित तहसील प्रशासन, लेखपाल, कानूनगो और स्थानीय अधिकारी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनके पुराने लंबित मामलों पर भी कमिश्नर द्वारा संज्ञान लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने की यह अपील:
सेवई और दाऊद नगर के ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि राजस्व टीम की निष्क्रियता और माफियाओं के दबाव में रुकी भूमि पैमाइश और खतौनी त्रुटियों पर विशेष ध्यान दिया जाए।