
अब सभी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ़ करेगा सख्त कार्रवाई
संवाददाता – लखनऊ
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एलडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बिना अनुमति व नक्शा स्वीकृति के की जा रही प्लॉटिंग एवं निर्माण के खिलाफ अभियान तेज किया गया है।
प्राधिकरण के अनुसार, जिन लोगों ने विकास प्राधिकरण की पूर्व अनुमति के बिना कॉलोनियां विकसित की हैं, उनके खिलाफ अब ‘उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम’ और ‘भूमाफिया नियंत्रण नीति’ के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत ऐसे कॉलोनाइज़रों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, और अवैध रूप से काटे गए प्लॉटों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
एलडीए की टीम ने हाल ही में गोसाईंगंज, सैरपुर और काकोरी क्षेत्र में लगभग 50 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग को चिह्नित कर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, जिन कालोनियों को एलडीए से कोई मान्यता या लेआउट स्वीकृति प्राप्त नहीं है, वहां पर बिजली, पानी, सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाएं भी तत्काल प्रभाव से बंद करने की सिफारिश की गई है।
एलडीए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी तरह की अवैध प्लॉटिंग पर सामूहिक जिम्मेदारी तय की जाएगी, और भूमि स्वामी, विक्रेता एवं बिचौलिए सभी पर मुकदमा दर्ज होगा।
प्राधिकरण ने जनता से अपील की है कि प्लॉट खरीदने से पहले एलडीए की वेबसाइट अथवा कार्यालय से उक्त भूमि/कॉलोनी की वैधता की पुष्टि अवश्य करें।