Wednesday , May 31 2023
Home / पूर्वांचल / बलिया : आग से अधेड़ की मौत

बलिया : आग से अधेड़ की मौत

सुखपुरा (बलिया): थाना क्षेत्र के अपायल गावं में बुधवार की सुबह अलाव की आग की चपेट में आने से गुलाब कन्नौजिया (65) की मौत हो गई। दरवाजे पर अलाव तापते समय इनका कपड़ा आग की चपेट में आ गया थे। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गए।

शाम को वह ठंड से बचने के लिए आग ताप रहते थे। इसी बीच अचानक उनका कपड़ा आग की चपेट में आ गया। कपड़े में लगी आग को देख वह शोर मचाने लगे। यह देख परिवार के सदस्य दौड़ कर आ गए और किसी तरह से उनके कपड़ों में लगी आग को शांत किया। तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गए। परिवार वाले तत्काल उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से गांव के लोग भी आश्चर्य में पड़ गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *