
चाहे हम घर से बाहर काम पर जा रहे हों या फिर घूमने के लिए निकले हों, पानी हमेशा हमारे साथ होता है। बिना पानी के कुछ घंटे गुजारना भी मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि जब हम घर से बाहर होते हैं तो हमें पीने के लिए पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है, लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि हर पानी की बोतल का ढक्कन (color psychology water bottle) अलग रंग का होता है? क्या आप जानते हैं कि इन रंगों का मतलब क्या होता है? दरअसल, यह रंग हमें बताते हैं कि बोतल में किस तरह का पानी भरा हुआ है। आइए जानते हैं कि आप कैसे इन रंगों के जरिए पानी के टाइप को पहचान सकते हैं।