

बलिया। सदर कोतवाली के भृगु आश्रम इलाके में शुक्रवार की सुबह गमले से फूल तोड़ने को लेकर हुए विवाद में देवर ने ईंट से सिर कूंचकर भाभी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। घटना के बाद आरोपी देवर अपनी पत्नी के साथ मौके से भाग गया है। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।