Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पटना में लगभग 6 घंटे रहेंगे. दिल्ली से 12 बजे पटना एयरपोर्ट पर आने के बाद वे सीधे बापूसभागार जाएंगे. यहां विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में विभिन्न वर्गों के लोगों से संवाद करेंगे.
Rahul Gandhi: पटना. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार आ रहे हैं. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर पार्टी के बड़े नेता के स्वागत के लिए खास तैयारी की गयी है. राहुल गांधी एक दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं, जिसमें वे कई कार्यक्रमों में भाग लेनेवाले हैं. सियासी हलके में राहुल गांधी के बिहार दौरे को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि राहुल बिहार में कांग्रेस की जमीन तलाशने आ रहे हैं. बिहार दौरे के बाद वो पार्टी संगठन और पार्टी के जनाधार को मजबूत करने की योजना बनायेंगे.
दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे पटना, साधे जायेंगे बापू सभागार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पटना में लगभग 6 घंटे रहेंगे. दिल्ली से 12 बजे पटना एयरपोर्ट पर आने के बाद वे सीधे बापूसभागार जाएंगे. यहां विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में विभिन्न वर्गों के लोगों से संवाद करेंगे. बापूसभागार में वे दो घंटे रहेंगे. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस सदाकत आश्रम में भी वे करीब दो घंटे रहेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद उनकी यह पहली बिहार यात्रा है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि सदाकत आश्रम में नवनिर्मित इंदिरा भवन का उद्घाटन कर कर्मियों को चाबी सौपेंगे.
सीटों पर जीत के लिए देंगे टिप्स
राहुल गांधी का बिहार आगमन ऐसे समय मेहो रहा है जब महागठबंधन में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर रस्साकशी चल रही है. कांग्रेस की ओर से आगामी चुनाव को लेकर कम से कम 70 सीटों की मांग की जा रही है. उधर, राजद 150 से कम सीट लेने को तैयार नहीं है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. माना जा रहा है कि सदाकत आश्रम में राहुल गांधी जब कार्यकर्ताओं के साथ 2 घंटे बिताएंगे, उस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के स्टैंड पर चर्चा होगी. राहुल गांधी अपने नेताओं को चुनाव को लेकर गाइड करेंगे और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत के लिए टिप्स देंगे.