Jharkhand News: धनबाद-बोकारो की आठ फर्जी कंपनियों ने 17.89 करोड़ की जेएसटी चोरी की है. फेक रजिस्ट्रेशन के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम में इसका खुलासा हुआ है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.
धनबाद, सुधीर सिन्हा: धनबाद-बोकारो जिले के आठ फर्जी कंपनियों ने 17.89 करोड़ रुपये जीएसटी की चोरी की है. फेक रजिस्ट्रेशन के खिलाफ सेल्स टैक्स (राज्य कर) द्वारा चलाये जा रहे मुहिम में यह खुलासा हुआ है. पिछले दिनों धनबाद-बोकारो की 51 कंपनियों की जांच की गयी. इसमें आठ कंपनियों का कोई अस्तित्व नहीं मिला. इन फर्जी कंपनियों ने जिन कंपनियों को कोयला बेचा है, उन्हें विभाग द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है. इसके अलावा फर्जी कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी प्रक्रिया शुरू की गयी है. मामला 2022-2024 का है.
कोयला की खरीद-बिक्री कर लिया गया आईटीसी का लाभ
धनबाद के वाणिज्यकर अधिकारी के मुताबिक कागज पर कोयला की खरीद-बिक्री कर आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ लिया गया. बिक्री में वाणिज्यकर को जो टैक्स मिलना चाहिए, उसे आईटीसी के साथ एडजस्ट दिखाकर फर्जी कंपनियों ने सरकार का 17.83 करोड़ का राजस्व का नुकसान किया है.
धनबाद की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कैसे होता है खेल
फेक रेंट एग्रीमेंट, पेन नंबर से फर्जी कंपनी बनाकर ऑनलाइन निबंधन कराया जाता है. विभिन्न खदानों से जो दो नंबर का कोयला निकलता है, उस कोयले को एक नंबर बनाने के लिए फर्जी कंपनी के नाम से ऑन लाइन इ-वे बिल (परमिट) जेनेरेट किया जाता है. उस परमिट से कोयले को या तो राज्य के बाहर भेजा जाता है या स्थानीय भट्टों में खपाया जाता है.
बायोमीट्रिक प्रणाली होगी लागू, फर्जी कंपनियों पर लगेगा अंकुश
फेक रजिस्ट्रेशन पर अंकुश लगाने के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली लागू की जा रही है. वाणिज्यकर (राज्य कर) पदाधिकारी के मुताबिक विभाग में बॉयोमीट्रिक प्रणाली के लिए मशीन लगायी जायेगी. मशीन में जब तक बॉयोमीट्रिक कैप्चर नहीं होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी. लिहाजा बॉयोमीट्रिक प्रणाली के दौरान ही संबंधित व्यक्ति की पूरी कुंडली निकली जायेगी. इससे फर्जी कंपनी के रजिस्ट्रेशन पर अंकुश लगेगा.
निम्न फर्जी कंपनियों का है फेक रजिस्ट्रेशन
ट्रेड का नाम ऑनर जीएसटी आइएन सर्किल
एपी ट्रेडर्स अमित कुमार 20बीजेडीपीके8925आर1जेडआर चिरकुंडा
मेसर्स एतवारी इंटरप्राइजेज एतवारी सिंह 20आरएनडीपीएस0488एच1जेडएम धनबाद
एआर ट्रेडर्स रितेश भगत 20बीइएनपीबी1356जे1जेडयू बोकारो
एसएन इंटरप्राइजेज अभिषेक शर्मा 20इडब्लूक्यूपीएस2290जी1जेडए झरिया
आदित्या कंस्ट्रक्शन राजू कुमार सिंह 20डीएक्यूपीएस4595पी1जेडपी बोकारो
शिवशक्ति इंटरप्राइजेज चंदन कुमार 20सीएलयूपीके9822पी1जेडबी बोकारो
बंशल इंटरप्राइजेज दीपक कुमारी 20एलक्यूवीपीके8411के1जेडए बोकारो