Traffic Police Jharkhand: झारखंड में ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिकों का भी बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का चालान काटना और भेजना शुरू कर दिया है. राजधानी रांची में एक कार मालिक के साथ ऐसा हुआ है. पढ़ें रिपोर्ट.
Traffic Police Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस किसी भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर चालान काट रही है. चालान वाहन मालिकों के मोबाइल पर भेजा जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस चालान भेजने में कई बार गलतियां भी कर रही है. गलत चालान मिलने पर वाहन मालिक परेशान हो रहे हैं. काम छोड़कर ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ‘राजधानी भंडार, बाजरा’ के संचालक सुमित केसरी के साथ हुआ है. सुमित केसरी को ट्रैफिक पुलिस की ओर से 17 जनवरी 2025 को उनके मोबाइल पर एक चालान भेजा गया.
चालान में बिना हेलमेट दिख रहा स्कूटी चालक
चालान में फोटो में साफ दिख रहा है कि दो पहिया वाहन है. स्कूटी का चालक बिना हेलमेट पहने स्कूटी चला रहा है. स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर – जेएच 01 एफवी 9415 स्पष्ट दिख रहा है. सुमित केसरी चार पहिया वाहन (कार) के मालिक हैं. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच01एफवी-9475 है. सुमित केसरी का कहना है कि इतने संसाधन के बाद भी ट्रैफिक पुलिस आंख बंद करके काम कर रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रैफिक एसपी बोले- जल्द दूर होगी समस्या
ट्रैफिक पुलिस के ऐसे कारनामों की वजह से लोग परेशान हैं. उनका कहना है कि छोटी-छोटी गलती के कारण लोग कई दिन तक परेशान रहते हैं. उधर, ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने कहा है कि चालान काटने के लिए मैन पावर बढ़ाया गया है. आने वाले दिनों में इन समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा. हाल के दिनों में चालान की संख्या बढ़ी है.
इसे भी पढ़ें
काम करने लगा मंईयां सम्मान का पोर्टल, महिलाओं के खाते में फिर आएंगे 2500 रुपए, जानें कब
13 जिलों में बदल गए पेट्रोल के भाव, जानें आज आपके यहां कितने में मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल
Aaj Ka Mausam: झारखंड में घट रहा न्यूनतम तापमान, बढ़ रहा अधिकतम पारा, आज कैसा रहेगा मौसम
IAS अफसर के 1 बेटे का 6 साल में 3 बार 3 जगह हुआ जन्म, ऐसे हुआ खुलासा, यहां देखें दस्तावेज
झारखंड से कुपोषण खत्म करने की पहल, ‘शिशु शक्ति’ खाद्य पैकेट का वितरण शुरू