Indian Railways: कुंभ मेले को देखते हुए झारखंड से कई स्पेशल ट्रेन चलेगी. इनमें से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन गोमो होकर चलेगी. 19 जनवरी से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.
रांची : कुंभ मेला का आयोजन 13 जनवरी से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होगा. जो कि 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान देश के कोने से कोने से लोग इस मेला में शामिल होने के लिए आएंगे. इसे लेकर ट्रेनों में अभी से ही बुकिंग शुरू हो गयी है. अगर आप भी झारखंड से हैं और इस प्रसिद्ध मेले में शामिल होने चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल रेलवे श्रद्धालुओं के लिए कई स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है. इनमें से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन गोमो होकर चलेगी.
19 जनवरी को चलेगी टाटा-टुंडला एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है. 19 जनवरी को ट्रेन नंबर 08057 टाटा‐टुंडला कुंभ मेला स्पेशल, जबकि 21 जनवरी को टुंडला‐टाटा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन नंबर 08058 चलेगी. 19 जनवरी को 08067 रांची‐टुंडला कुंभ मेला स्पेशल, 20 जनवरी को 08068 टुंडला‐रांची कुंभ मेला स्पेशल चलेगी.
ये है पूरा टाइम टेबल
टाटा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की बात करें तो यह रात 08.55 बजे टाटा से प्रस्थान करेगी. गोमो में रात 1.13 बजे आयेगी, टंडवा में दूसरे दिन शाम 7.20 बजे पहुंचेगी. उसी तरह ट्रेन संख्या 08058 टुंडला‐टाटा कुंभ मेला स्पेशल टुंडला से रात तीन बजे प्रस्थान करेगी. गोमो शाम 7.10 बजे पहुंचेगी. उसी तरह ट्रेन नंबर 08067 रांची‐टुंडला कुंभ मेला स्पेशल रांची से दिन के 10.30 बजे प्रस्थान करेगी. वह गोमो अपराहन 02.05 बजे पहुंचेगी. टंडवा दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी. जबकि ट्रेन संख्या 08068 टुंडला‐रांची कुंभ मेला स्पेशल टुंडला से शाम 04.20 बजे प्रस्थान करेगी.