Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले में मां-बेटे आग में जिंदा जल गए. पुआल में आग लगने के कारण इनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Giridih News: डुमरी (गिरिडीह)-गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र की छछंदो पंचायत के जिलिमटांड़ गांव में मां-बेटे आग में जिंदा जल गए. हादसे के बाद मौके पर गांव के लोग पहुंचे. इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. डुमरी थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि पुआल में आग लगने के कारण मां-बेटे की मौत हो गयी.
पुआल में आग लगने से मां-बेटे की मौत
कड़ाके की ठंड में 45 वर्षीया नुनिया देवी अपने बेटे बाबूचंद मुर्मू के साथ खलिहान में पुआल के बने कुंभा में सोयी हुयी थी. ठंड से बचाव के लिए पास में ही लकड़ी जलाकर रखी थी. रात में पुआल में आग लग गयी. इससे पूरा कुंभा आग की चपेट में आ गया. सोए रहने के कारण वे आग की लपट से बाहर नहीं निकल सके और मदद के लिए किसी को बुला भी नहीं सके. इससे मां-बेटे की मौत हो गयी.
पुआल के कुंभा में आग लगने से दोनों की हुई मौत
खलिहान में हुए दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद इसकी सूचना डुमरी पुलिस को दी गयी. डुमरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डुमरी थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि पुआल के कुंभा में आग लगने से नुनिया देवी और बाबूचंद मुर्मू की मौत हो गयी.