Bihar News: कोसी-सीमांचल व आसपास के जिलों में डूबने से मौत के मामले तेजी से बढ़े हैं. एक दिन के अंदर आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान डूबने से गयी.
Bihar News: बिहार की नदियों का पेट अभी लबालब भरा हुआ है. नेपाल में हुई भारी बारिश ने बिहार में बाढ़ का संकट और अधिक बढ़ा दिया. पहले गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा रहा जिससे बाढ़ के हालात कई जिलों में बने थे. गंगा का जलस्तर अभी घटना शुरू ही हुआ था कि कोसी और गंडक का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि दोनों बराज से रिकॉर्ड पानी छोड़ने की नौबत आ गयी. कोसी-सीमांचल क्षेत्र के हालात अभी और चिंताजनक बने हुए हैं. इस बीच एकतरफ जहां बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया है तो वहीं दूसरी ओर पानी में डूबने से भी कई लोगों की मौत की सूचना है.
एक दिन में आधा दर्जन से अधिक मौत के मामले
रविवार को कोसी-सीमांचल व आसपास के जिलों में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. अररिया में तीन लोगों की जान गयी जबकि किशनगंज में भी दो लोगों की मौत हुई है. सुपौल में जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान युवक लापता हो गया जिसकी खोजबीन जारी है. अररिया के पलासी प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर पानी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्ची लापता हो गयी व एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.