तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शनिवार को टाटा मोटर्स की एक नई विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखी, जिसमें 9,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. चेन्नई से लगभग 115 किलोमीटर दूर पनपक्कम में इस परियोजना का भूमिपूजन समारोह आयोजित हुआ. इस संयंत्र से 5,000 नए रोजगार अवसरों के सृजन की उम्मीद है.
भूमिपूजन समारोह में दिग्गजों की उपस्थिति
मुख्यमंत्री के साथ स्टालिन द्रमुक के वरिष्ठ मंत्री दुरई मुरुगन, टीआरबी राजा, मुख्य सचिव एन मुरुगनंदम और टाटा संस लिमिटेड के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भी भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर, स्टालिन ने तमिलनाडु में टाटा मोटर्स के विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना को लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की.