Tejashwi Yadav: पटना के एक होटल में होने जा रही इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होंगे. इस बैठक में तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव की कमान देने पर भी निर्णय हो सकता है. इसके साथ ही बिहार में महागठबंधन के तहत सरकार बनाने के संकल्प पर चर्चा होगी.
Tejashwi Yadav: पटना. पटना में शनिवार से राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के चयन और लालू प्रसाद यादव की विरासत को लेकर भी फैसला होगा. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि लालू प्रसाद विधिवत रूप से अपनी विरासत तेजस्वी यादव को सौंप सकते हैं. महागठबंधन में कांग्रेस के साथ चल रहे विवाद के बीच, विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर विचार किया जाएगा. ऐसे में अब राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई अहम फैसले होने की उम्मीद की जा रही है.
गठबंधन को लेकर पार्टी पास कर सकता है प्रस्ताव
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें पार्टी की सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन की रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अनुपस्थिति पर भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि वे लंबे समय से पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा, बैठक में यह सवाल भी उठेगा कि लालू प्रसाद यादव अपनी राजनीतिक विरासत तेजस्वी यादव को आधिकारिक रूप से विधानसभा चुनाव से पूर्व सौंपेंगे या नहीं. तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने हाल ही में कई अहम घोषणाएं की हैं, जैसे आधी आबादी को ढाई हजार रुपये देने और फ्री बिजली की घोषणा.
पोस्टरों पर से तेज प्रताप और मीसा गायब
राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर पार्टी ने पटना में कई जगह पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की तस्वीरें प्रमुख रूप से दिखाई दे रही हैं, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों की तस्वीरें गायब हैं. पार्टी के अंदरूनी मामलों पर सत्ता पक्ष ने सवाल उठाए हैं, लेकिन राजद के नेता यह स्पष्ट करते हैं कि भले ही तेजस्वी यादव को आधिकारिक रूप से पार्टी की कमान न मिली हो, लेकिन पार्टी के सारे फैसले उन्हीं की सहमति से हो रहे हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लालू प्रसाद यादव अपनी विरासत को तेजस्वी को सौंपने का निर्णय लेते हैं या नहीं.