Harsha Richhariya: महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से लाखों की संख्या में साधु-संत पवित्र संगम में स्थान करने प्रयागराज पहुंचे हैं. जिसमें कई बाबाद आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. पिछले दो दिनों से एक साध्वी की चर्चा तेजी से हो रही है. जिसे सबसे खूबसूरत बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग साध्वी के वीडियो में लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Harsha Richhariya: महाकुंभ 2025 में अचानक एक खूबसूरत साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. जिसपर यूजर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वायरल साध्वी गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला पहनी हुई दिख रही हैं और ललाट पर तिलक भी नजर आ रहा है. साध्वी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. हालांकि वीडियो वायरल होने के साथ ही साध्वी का सच भी सामने आ चुका है. दरअसल खूबसूरत की वजह से चर्चा में आई साध्वी सोशल मीडिया इन्फ्लुंएसर हैं और उनका नाम हर्षा रिछारिया है.
साध्वी ने खुद बताया अपना सच
महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज पहुंची कथित रूप से खूबसूरत साध्वी ने अपना सच खुद बता दिया है. सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “ये सुनकर अच्छा लग रहा है कि दुनिया की सबसे खूबसूरत…लेकिन साध्वी का कहीं न कहीं मुझे टैग दिया जा रहा है, वो उचित नहीं होगा. क्योंकि अभी उसपर मैं पूरी तरह से गई नहीं हूं. लोगों ने मेरी वेशभूषा को देखते हुए एक साध्वी समझ लिया, लेकिन मैंने खुद को कभी साध्वी नहीं कहा.” उन्होंने कहा- मैंने कभी नहीं कहा कि मैं बचपन से साध्वी हूं. मैंने सिर्फ मंत्र की दीक्षा ली है. मैं सनातन संस्कृति की ओर बढ़ रही हूं. उन्होंने आगे कहा- अगर मैं एक्टिंग, एंकरिंग और मॉडलिंग की दुनिया से आई हूं, तो इसमें क्या बुराई है.
इंस्टाग्राम में हर्षा के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स
साध्वी के रूप में महाकुंभ में वायरल हो रहीं हर्षा रिछारिया ने host_harsha नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया है, जो वेरिफाइड अकाउंट है. उसपर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बताया जा रहा है, एक दिन में उसने 1 मिलियन फॉलोअर्स जुटा लिए हैं. अपने अकाउंट में हर्षा ने खुद को एंकर बताया है. साथ ही निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या बता रही हैं.