Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में विदेशियों का जमावड़ा लग रहा है. यहां रूस और साउथ अफ्रीका से भी लोग पहुंचे रहे हैं. ये मेले की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो रही है. यहां विदेशों से भी लोग पहुंचे हैं. श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. यह एक दुर्लभ खगोलीय संयोग जो 144 वर्षों में केवल एक बार होता है. आज पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ‘शाही स्नान’ के साथ शुरू हो रहा है. यहां पहुंचे विदेशी कह रहे हैं- इंडिया इज ग्रेट कंट्री.
महाकुंभ में आए एक स्पेनिश श्रद्धालु जोस ने कहा, ‘हमारे यहां कई मित्र हैं – स्पेन, ब्राजील, पुर्तगाल से… हम एक आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. मैंने पवित्र स्नान किया और मुझे इसका बहुत आनंद आया, मैं बहुत भाग्यशाली हूं.” एक अन्य विदेशी श्रद्धालु ने कहा, ”जहां भी कुंभ मेला आयोजित होता है, हम वहां जाते हैं. मैं एक छोटे से मंदिर में रहता हूं – मैं भारत के हर तीर्थस्थल पर जाता हूं.”