Stock Market: शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई के सेंसेक्स के 28 शेयर गिर गए, जबकि दो में बढ़त बनी है. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित एनएसई के निफ्टी में 49 शेयर लाल निशान और एक शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है.
Stock Market: शेयर बाजारों में चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है. वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख की वजह से सोमवार 13 जनवरी 2025 को बाजार का कामकाम शुरू होते ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 771.69 अंक या 1.00% गिरकर 76,607.22 अंक पर कारोबार करता दिखाई दिया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 228.20 अंक या 0.97% की जोरदार गिरावट के साथ 23,203.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया.
जोमैटो और बीपीसीएल को सबसे अधिक नुकसान
शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई के सेंसेक्स के 28 शेयर गिर गए, जबकि दो में बढ़त बनी है. इनमें सबसे अधिक नुकसान जोमैटो को हुआ. इसका शेयर 3.02% गिरकर 235.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार रहा है. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित एनएसई के निफ्टी में 49 शेयर लाल निशान और एक शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में बीपीसीएल का शेयर सबसे अधिक 2.23% नुकसान के साथ 271.45 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक
एशिया के दूसरे बाजारों में भी जोरदार गिरावट
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो उनमें भी जोरदार गिरावट देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई है. यूरोपीय और अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.49% की बढ़त के साथ 80.95 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel: पेट्रोलियम कंपनियों ने जारी कीं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, जानें किस शहर में घट गया भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.