Sarkari Naukri: एम्स दिल्ली ने सामान्य भर्ती परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी की है. इस अभियान के तहत ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के लगभग 4600 पदों पर भर्ती की जाएगी. पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और उम्मीदवार 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
Sarkari Naukri: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने सामान्य भर्ती परीक्षा 2025 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह पंजीकरण प्रक्रिया वर्तमान में चालू है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन संचालित विभिन्न एम्स और केंद्र सरकार के अस्पतालों में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 31 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर उपलब्ध है.
कितने पदों पर होगी भर्ती ?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4597 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों पर नियुक्ति भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS) और केंद्र सरकार के अस्पतालों में की जाएगी.
देखें जरुरी तारीखें
कार्यक्रम | तिथियां |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तिथि | 7 जनवरी 2025 |
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 31 जनवरी 2025 |
आवेदन पत्र का स्टेटस जानने की तिथि | 11 फरवरी 2025 |
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की तिथि | 12 से 14 फरवरी 2025 |
परीक्षा की तिथि | 26-28 फरवरी 2025 |
परीक्षा शहर सूचना पर्ची | परीक्षा दिवस से एक सप्ताह पहले |
प्रवेश पत्र | परीक्षा से तीन दिन पहले |
क्या है आयु सीमा ?
पद के अनुसार आवेदकों की आयु सीमा सामान्यतः 18 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित है. सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी, जिसमें एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष, ओबीसी के लिए 3 वर्ष, और पीडब्ल्यूबीडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छूट शामिल है.
कितना होगा आवेदन शुल्क ?
सामान्य भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करते समय, सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 2400 रुपये निर्धारित है. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार इस परीक्षा में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगा सिलेक्शन ?
एम्स सीआरई चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण शामिल हैं. लिखित परीक्षा में, उम्मीदवारों को दो अलग-अलग हिस्सों से कुल 100 मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) हल करने होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न के 4 अंक होंगे. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण, यानी कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.
कैसे करें आवेदन ?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें और ‘Common Recruitment Examination (CRE)’ अधिसूचना पर जाएं.
- क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.
- पंजीकरण के बाद, लॉग इन करके आवश्यक विवरण भरें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
- अंत में, निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.