Manmohan Singh Patna visit: डॉ मनमोहन सिंह कुसहा बांध टूटने के दौरान बिहार पहुंचकर हवाई सर्वेक्षण किया था. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कुसहा की त्रासदी देख हिल गये थे. उन्होंने एक हजार करोड़ रुपये की तत्काल सहायता देने का ऐलान किया था.
Manmohan Singh Patna Visit: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का बिहार से गहरा नाता था. डॉ मनमोहन सिंह आखिरी बार 2008 में कुसहा बांध टूटने के दौरान आधी बिहार की भयंकर बाढ़ की त्रासदी देखने आये थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 28 अगस्त 2008 को बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें राज्य के हालात से अवगत कराया था. मनमोहन सिंह के साथ तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे.
बाढ़ त्रासदी देख हिल गए थे मनमोहन सिंह
पूर्णिया एयरपोर्ट पर उन्होंने बाढ़ त्रासदी को स्वीकारते हुए एक हजार करोड़ रुपये की तत्काल सहायता देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही सवा लाख टन अनाज भी बाढ़ पीड़ितों को देने की बात कही थी. इसके पहले डॉ मनमोहन सिंह जुलाई 2007 में भी बिहार आए थे. उस समय बिहार में नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए की सरकार बन चुकी थी. पटना में नेशनल डेवेलपमेंट काउंसिल की बैठक में पीएम के रूप में उन्होंने बैठक की अध्यक्षता की थी. जानकार बताते हैं कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के रूप में 27 जुलाई, 2004 को भी पटना आये थे.
1995 में चैंबर के कार्यक्रम में आए थे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
तीन नवंबर 1995 को बिहार बैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित एक बैठक में तत्कालीन वित्त मंत्री डॉ मनमोहन सिंह शामिल होने पटना आये थे. चैबर के तत्कालीन अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि मनमोहन सिंह का स्वाभव काफी सरल था. बैठक के दौरान उन्होंने बिहार के विकास में हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया था. जिसे उन्होंने पूरा करने में अहम योगदान और मार्गदर्शन दिया था. देश में आर्थिक उदारीकरण के लिए वे हमेशा याद किये जायेंगे.
भजपा-जदयू सहित राजद ने मनमोहन के निधन पर जताया शोक
पटना. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर जदयू, भाजपा व राजद नेताओं ने शोक जताया है. सभी ने कहा कि उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपायी संभव नहीं है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद केसी त्यागी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है. पूर्व सांसद आरके सिन्हा एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. जदयू के प्रधान महासचिव अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह ने भी शोक प्रकट किया. वहीं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, जगदानंद सिंह, उदय नारायण चौधरी और अब्दुल बारी सिद्दीकी ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी सोक संवेदना प्रकट की है.
21वीं सदी के सबसे सफल प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह: अखिलेश
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, डॉ शकील अहमद खान, डॉ मदन मोहन झा, हरखू झा, श्याम सुंदर सिंह धीरज, राजेश कुमार सिन्हा, कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, अशोक राम, डॉ समीर कुमार सिंह, प्रेमचंद मिश्र, मनोज राम, निर्मलेंदु वर्मा आदि ने गहरा शोक जताया है.