Raghubar Das: ओडिशा के निर्वतमान राज्यपाल रघुवार दास आज विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. कल वे बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं.
रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के निवर्तमान राज्यपाल रघुवर दास (Raghubar Das) गुरुवार को 3 बजे रांची पहुंचेंगे. राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद वह दोबारा सक्रिय राजनीति में वापस लौटेंगे. शुक्रवार को वह बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा तो ये भी है कि संगठन उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है.
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद वह पार्टी के आला नेताओं से करेंगे मुलाकात
जानकारी के मुताबिक बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद वह रघुवर दास दिल्ली जाकर आला नेताओं से मुलाकात करेंगे. बता दें कि रघुवर दास को 18 अक्तूबर 2023 को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. वह 14 माह तक ओडिशा के लोगों की सेवा की. अपने इस छोटे से कार्यकाल में वे राज्य के 30 जिलों का दौरा कर लोगों के सुख दुख के सहभागी बने. आम लोगों की राजभवन तक पहुंच आसान बना दी.
झारखंड की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आज ही राजभवन से विदाई लेंगे रघुवर दास
14 माह के कार्यकाल के बाद रघुवर दास गुरुवार को राजभवन से विदाई लेंगे. बुधवार को उन्होंने पुरी में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैं एक मजदूर परिवार से आता हूं. 1980 में भाजपा की सदस्यता ली थी. मैंने बूथ स्तरीय समिति के अध्यक्ष से लेकर मंडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है. मुझे झारखंड के लोगों की सेवा करने का भी अवसर मिला. इसलिए, हमारी पार्टी मेरी भविष्य की भूमिका के बारे में फैसला करेगी.
रघुवर दास का दावा- साल 2036 तक विकसित राज्य बनेगा ओडिशा
रघुवर दास ने आगे कहा कि ओडिशा में उनका अनुभव सुखद रहा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि 2036 में जब राज्य अपने गठन के 100 साल पूरे करेगा, तब ओडिशा एक विकसित राज्य बन जायेगा.