Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 500 जवानों के साथ डेढ़ सौ अधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 23 दिसंबर दिन सोमवार से प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) पर निकलेंगे. मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण से अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत करेंगे. प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इधर, मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं है, ऐसे में उनकी यात्रा को लेकर लोगों के बीच संशय की स्थिति बनी थी. हालांकि संजय झा ने कहा कि आज से मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू हो रही है. सीएम नीतीश कुमार की सेहत ठीक है. सीएम नीतीश कुमार प्रगती यात्रा की शुरुआत करेंगे.
लोगों के बीच क्यों बनी संशय की स्थिति
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत इन दिनों ठीक नहीं था . उन्हें पिछले कुछ दिनों से सर्दी, खांसी और हो बुखार था. डॉक्टरों की सलाह पर सीएम नीतीश के कार्यक्रम स्थगित किए गए थे. सीएम ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में शामिल होने ज्ञान भवन जाने वाले थे. इसके बाद राजगीर में उनका कार्यक्रम था, लेकिन सीएम का सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. सीएम के कई कार्यक्रम रद्द होने के कारण लोगों के बीच संशय की स्थिति बनी थी.
बिहार की खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
सीएम की यात्रा को लेकर महिलाओं में उत्साह
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से सटे सन्तपुर घोठवा टोला की तस्वीर और तकदीर बदल गयी है. सीएम की यात्रा को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह है. इस इलाके में जीविका समूह से जुड़ी और आंगनबाड़ी सेविकाएं तरह तरह की हस्तकल्प कृतियां बनाई हैं. वहीं सीएम की सुरक्षा में करीब 500 जवानों के साथ डेढ़ सौ अधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. संतपुर के कदमहिया गांव में दो-दो हेलीपैड बनाये गए हैं, जहां मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर लैंड करेगा.