Pratap Sarangi Health Updates : दिल्ली के राम मनोहर अस्पताल (आरएमएल) में भर्ती बीजेपी सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का हेल्थ अपडेट आ चुका है. जानें डॉक्टरों ने क्या कहा?
Pratap Sarangi Health Updates : संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए थे. उन्हें दिल्ली के राम मनोहर अस्पताल (आरएमएल) में भर्ती करवाया गया. दोनों सांसदों का हेल्थ अपडेट आया है. उनकी हालत अब काफी बेहतर है. वे आईसीयू में हैं. डॉक्टरों की टीम वहां मौजूद है. 69 साल के ओडिशा के प्रताप सारंगी और 56 साल के मुकेश राजपूत को सिर में चोट लग जाने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया.
आरएमएल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय शुक्ला ने शुक्रवार को बताया, ‘उनकी स्वास्थ्य की स्थिति अब काफी बेहतर है और उनका बीपी भी कंट्रोल में है.” डॉ. शुक्ला ने बताया, ”मुकेश राजपूत को अब भी हल्का चक्कर और सिर में भारीपन महसूस हो रहा है. वहीं प्रताप सारंगी को दिल की पुरानी बीमारी है. उनके दिल में पहले से ही ‘स्टेंट’ लगा हुआ है. वे आईसीयू में हैं. उनके कयर के लिए 24 घंटे डॉक्टर मौजूद हैं. इलाज करने वाले डॉक्टर ही बताएंगे कि उन्हें कब ‘वार्ड’ में ट्रांसफर किया जाएगा.
प्रताप सारंगी का ‘सीटी स्कैन’ नॉर्मल
डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि ‘एमआरआई’ और ‘सीटी स्कैन’ में चोट के संबंध में कोई खास बात सामने नहीं आई है. जब सारंगी को लाया गया तब उनके माथे से बहुत खून बह रहा था. उन्होंने कहा, ”उनके सिर पर गहरा घाव था. इसके कारण टांके लगाने पड़े.” इससे पहले डॉ. शुक्ला ने गुरुवार को कहा था, ”राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी. इसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए, हालांकि अस्पताल लाए जाने के समय सांसद होश में थे. उनका बीपी भी बढ़ गया था, जिसे कंट्रोल में लाया गया.
Read Also : Video : राहुल गांधी ने दिया धक्का, बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती
कैसे घायल हुए मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी?
बीआर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसमें मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी घायल हो गए. बीजेपी ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया, हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया.