BJP Candidate List: भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट से प्रत्याशी का ऐलान हो गया है.
BJP Candidate List|रांची, सतीश सिंह : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 2 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. संताल परगना की बरहेट (एशटी) विधानसभा सीट से भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही टुंडी विधानसभा से भी अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने अभी-अभी एक लिस्ट जारी की है, जिसमें बताया है कि बरहेट (एसटी) विधानसभा सीट पर हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेम्ब्रम चुनाव लड़ेंगे. टुंडी विधानसभा सीट भी भाजपा ने अपने पास रखी है. टुंडी विधानसभा सीट से विकास महतो को टिकट दिया गया है.
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार (28 अक्टूबर) को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 2 उम्मीदवारों की सूची जारी की. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित बरहेट विधानसभा सीट के साथ-साथ टुंडी विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार का ऐलान किया.