Iran Reaction : इजराइल के हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई की प्रतिक्रिया सामने आई है. जानें अमेरिका की चेतावनी के बाद क्या कहा
Iran Reaction : इजराइल ने 100 से अधिक फाइटर जेट से ईरान पर हमला किया जिसके बाद अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी कि हमले का पलटवार नहीं होना चाहिए, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. अमेरिका की प्रतिक्रिया के बाद लोगों के मन में सवाल आ रहा था कि क्या ईरानी चेतावनी को मानेगा या इसे नजर अंदाज करके अपने दुश्मन इजराइल को जवाब देगा? इस सवाल का जवाब सामने आ चुका है. दरअसल, ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने कहा कि इजराइल के हमले को न तो बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाना चाहिए, न ही कम करके आंका जाना चाहिए, हालांकि उन्होंने बदले की कार्रवाई की बात नहीं की है. एपी की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
ईरान के 20 ठिकाने तबाह
इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 25 दिन बाद शनिवार तड़के पलटवार किया जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा होने लगी. इजराइल की सेना ने ईरान के इलाम, खुजस्तान और तेहरान में एक साथ हवाई हमले किये जिसमें ईरान के चार सैनिकों की मौत हो गयी. मिसाइल फैक्टरी तथा सैन्य अड्डे सहित 20 ठिकाने इजराइल के हमले में तबाह हो गए. यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, 100 से अधिक लड़ाकू विमानों से ईरान पर हमला किया गया.
तेहरान में दहशत में लोग
इजराइल की सेना ने कहा कि हमारे लड़ाकू विमान और स्पाई जेट ने 1,600 किमी दूर जाकर दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर दिया. हमले कई चरणों में किये गये. उधर, विस्फोटों की आवाज इतनी तेज थी कि ईरान की राजधानी तेहरान में भी इसकी गूंज सुनी गई. हमले के बाद तेहरान में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी और लोग सहम गए.
Read Also : Israel Attacks Iran : जख्मी ईरान को अमेरिका की चेतावनी, इजराइल पर मत करना पलटवार वरना…
पहली बार ईरान पर खुलेआम हमला
इजराइली हमले के बाद मिडिल ईस्ट में एक बार फिर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. ऐसा पहली बार देखा गया है, जब इजराइल की सेना ने ईरान पर खुलेआम हमला किया. इसके पहले, 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद से किसी शत्रु देश ने ईरान पर इस प्रकार हमले किये हैं. उधर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने तेल अवीव के किर्या सैन्य अड्डे से ईरान पर हवाई हमले पर पैनी नजर रखी.