Dana Cyclone Tracker: ओडिशा में Dana (डाना) चक्रवात की वजह से भारी बारिश, हवा और तूफानी लहरें चरम पर होंगी. भुवनेश्वर एयरपोर्ट 16 घंटे के लिए बंद कर दी गई है.
Table of Contents
- आज रात शुरू होगी चक्रवात के दस्तक देने की प्रक्रिया
- चक्रवात के दस्तक की प्रक्रिया 5-6 घंटे की
- 13 किमी की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा Dana
- समुद्र में उठ सकतीं हैं 2 मीटर ऊंची लहरें
- केंद्रपाड़ा, बालासोर, भद्रक में पानी भरने की आशंका
- इन 14 जिलों को घोषित किया जोखिमग्रस्त
- 3000 से अधिक संवेदनशील गांवों की हुई पहचान
- चक्रवात से पहले बने 6000 राहत शिविर
- ओडिशा के इन जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका
- 16 घंटे के लिए बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद
Dana Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात ‘डाना’ ओडिशा के तट की ओर बढ़ रहा है. इसकी वजह से 14 जिलों में तबाही की आशंका है. इसलिए इन सभी 14 जिलों के 10 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की व्यवस्था हो रही है. चक्रवाती तूफान की वजह से राज्य की लगभग आधी आबादी के प्रभावित होने का खतरा है.
आज रात शुरू होगी चक्रवात के दस्तक देने की प्रक्रिया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि चक्रवात शुक्रवार तड़के लगभग 70 किलोमीटर दूर भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंच सकता है. चक्रवात के दस्तक देने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर की रात से शुरू होगी और 25 अक्टूबर की सुबह तक जारी रहेगी.
चक्रवात के दस्तक की प्रक्रिया 5-6 घंटे की
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात के दस्तक देने के दौरान अधिकतम गति लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. चक्रवात की दस्तक प्रक्रिया धीमी होती है, जिसमें आमतौर पर 5-6 घंटे लगते हैं. इसलिए 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक भारी बारिश, हवा और तूफानी लहरें चरम पर होंगी.
13 किमी की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा Dana
चक्रवात इस समय 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. पारादीप (ओडिशा) से लगभग 490 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, धामरा (ओडिशा) से 520 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 570 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है.
समुद्र में उठ सकतीं हैं 2 मीटर ऊंची लहरें
भुवनेश्वर में स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया किचक्रवात के तट पर पहुंचने के दौरान 2 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है. चक्रवात 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराएगा.
केंद्रपाड़ा, बालासोर, भद्रक में पानी भरने की आशंका
दास ने चेतावनी दी है कि केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों के निचले इलाकों में पानी भर जाने की आशंका है. चक्रवात की आमद के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) और अग्निशमन सेवाओं की 288 बचाव टीमें तैनात की गईं हैं, तथा एनडीआरएफ से अतिरिक्त कर्मियों की मांग की गई है.
झारखंड विधानसभा की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इन 14 जिलों को घोषित किया जोखिमग्रस्त
- अंगुल
- पुरी
- नयागढ़
- खुर्दा
- कटक
- जगतसिंहपुर
- केंद्रपाड़ा
- जाजपुर
- भद्रक
- बालासोर
- क्योंझर
- ढेंकनाल
- गंजम
- मयूरभंज
3000 से अधिक संवेदनशील गांवों की हुई पहचान
ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि राज्य ने 14 जिलों में मुख्य रूप से तटीय क्षेत्र में 3,000 से अधिक संवेदनशील स्थानों (गांवों) की पहचान की है. लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चक्रवात डाना (Dana) के आने से पहले लगभग 10,60,336 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने की संभावना है.
चक्रवात से पहले बने 6000 राहत शिविर
ओडिशा ने लगभग 6,000 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां विस्थापितों को पका हुआ भोजन, बच्चों के लिए दूध, चिकित्सा देखभाल, सुरक्षित पेयजल और महिलाओं के लिए सुरक्षा उपलब्ध होगी.
ओडिशा के इन जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका
मौसम विभाग ने कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है और बालासोर, मयूरभंज व जाजपुर जिलों में अलग-अलग क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा (21 सेंटीमीटर से अधिक) हो सकती है. आईएमडी ने चक्रवात के गुजर जाने तक बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने समेत सभी समुद्री गतिविधियों पर रोक लगा दी है.
16 घंटे के लिए बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद
चक्रवाती तूफान Dana को देखते हुए भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार शाम से उड़ानों का परिचालन 16 घंटों के लिए निलंबित रहेगा. 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक एयरपोर्ट पर न तो किसी विमान की लैंडिंग होगी, न ही यहां से कोई विमान उड़ान भरेगा. भुवनेश्वर एयरपोर्ट से हर दिन 100 से अधिक उड़ानें संचालित होतीं हैं. इनमें लगभग 15 हजार लोग यात्रा करते हैं.
Also Read
Dana Cyclone Tracker: ‘डाना’ चक्रवात का खौफ, 178 ट्रेनें रद्द, तटीय क्षेत्र में मुस्तैद रहेगी टीम