Jharkhand Chunav 2024: जेएलकेएम ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक चतरा से अशोक भारती चुनाव लड़ेंगे. इस सूची में कुल 9 लोगों के नाम हैं.
Jharkhand Chunav 2024, रांची : जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर दी है. जिसमें 9 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा है. जिसकी अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गयी. इसके मुताबिक चतरा विधानसभा से अशोक भारती, तोरपा विधानसभा से विलसन भेंगरा और कोलेबिरा सीट से पुनीत कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.
कई सीटों पर उम्मीदवार बदले
इस सूची में कई सीटों के उम्मीदवार बदल दिये गये हैं. जिसमें जमशेदपुर पश्चिमी, तोरपा, चतरा और सिमडेगा प्रमुख है. जेएलकेएम ने कोलेबिरा विधानसभा से पुनीत कुमार, जमशेदपुर पश्चिमी से पुनीत कुमार, बाघमारा से दीपक कुमार रवानी को चुनाव मैदाम में उतारा है. जबकि गिरिडीह से नवीन आनंद चौरसिया, बागोदर से डॉ सलीम अंसारी, गुमला से निशा कुमारी भगत, लोहरदगा से किशोर उरांव को अपना प्रत्याशी बनाया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Jharkhand News: लातेहार में बस से बरामद हुआ 14.99 लाख रूपये, नहीं मिला कोई दावेदार
कुल 58 उम्मीदवारों की हुई है घोषणा
बता दें कि पार्टी ने अब तक कुल 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. जबकि छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो को सिल्ली विधानसभा से मैदान में उतारा गया है. देवेंद्रनाथ महतो रांची लोकसभा से भी चुनाव मैदान में उतरे थे. जबकि जयराम महतो गिरिडीह लोकसभा से चुनावी दंगल में थे. जिसमें वे तीसरे स्थान पर थे.