Jharkhand News: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले कोडरमा में पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी में नोटों के बंडल, अफीम और अन्य सामग्री बरामद हुई है.
Jharkhand News|Jharkhand Assembly Election 2024|कोडरमा (विकास कुमार) : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जारी नॉमिनेशन के बीच कोडरमा जिले में पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी में करोड़ों रुपए के साथ-साथ अफीम व अन्य सामग्री भी बरामद हुई है. नोटों की संख्या इतनी है कि इसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी है. पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को भी बुला लिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने की छापेमारी
कोडरमा के एसपी को एक गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की. एसपी को सूचना मिली थी कि कोडरमा थाना के ग्राम वृंदा में रहने वाले सुखदेव रजक के घर कुछ असामान्य है. इसके बाद एसपी ने टीम बनाकर छापेमारी शुरू की.
छापेमारी दल में एसडीपीओ, डीएसपी और इनकम टैक्स की टीम
कोडरमा जिले में हुई इस छापेमारी दल में एसडीपीओ, डीएसपी, आयकर विभाग की टीम भी शामिल है. टीम ने जब छापेमारी की, तो उस मकान से काफी संख्या में नोटों के बंडल मिले. अफीम और अन्य सामग्री भी बरामद हुई. रात 2 बजे शुरू हुई छापेमारी में जब इतने रुपए मिले, तो पुलिस ने इनकम टैक्स की टीम को भी बुला लिया.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बरही में होटल चलाता है सुखदेव रजक
बरही में होटल चलाने वाले सुखदेव रजक के यहां छापेमारी की असल वजह क्या है, यह तो अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह कुछ अवैध कार्यों में लिप्त है. नोटों के बंडल को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है, ऐसी सूचना आ रही है.
अधिकारी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस छापेमारी और इतनी बड़ी बरामदगी के बारे में अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं. पत्रकारों को भी मकान के आसपास नहीं जाने दिया जा रहा है. छापेमारी की वजह और इसमें कितने रुपए मिले हैं, यह छापेमारी खत्म होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
Also Read
Jharkhand News: कोडरमा में डीसी हाउस के गार्ड से छिनतई, पैसा लेकर भागे बाइक सवार बदमाश
2019 के विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर 5000 से कम वोटों से हुई थी हार-जीत
24 साल का झारखंड : अब तक हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन
झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे झामुमो, भाजपा और कांग्रेस के ये दिग्गज, जानें क्यों