Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी की जयंती पर कई प्रमुख नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली के राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी.
Gandhi Jayanti: आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर कई प्रमुख नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली के राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी. इस मौके का एक वीडियो भी सामने आया है. इसके अलावा, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने गांधी जी को याद किया.
उन्होंने लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा.” इसके साथ ही, पीएम मोदी गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान में भी शामिल हुए और स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर सफाई की