Monday , October 2 2023
Home / खेल / इस बार टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप 538 करोड़ रुपए में बेचेगी ‘BCCI’

इस बार टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप 538 करोड़ रुपए में बेचेगी ‘BCCI’

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) इस बार टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप करीब 538 कोरड़ रुपए में बेचने की योजना है। खबर है कि ये करार 5 साल के लिए होगा।img_20170216111338

टीम इंडिया के ऑफिशियल सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि ये हाल के सालों में होने वाला सबसे बड़ा करार होगा। बता दें कि वर्तमान में टीम इंडिया का करार स्टार इंडिया के साथ है जोकि आगामी 31 मार्च को खत्म होने जा रहा है।
अप्रैल से शुरू होने वाले पांच साल के इस करार में 259 मैच खेले जाएंगे जिसमें 21 आईसीसी के टूर्नामेंट होंगे। वहीं आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जून, 2017 में खेली जाएगी जबकि 2019 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। 2020 में आईसीसी का टी-20 वर्ल्ड कप होगा। 2021 में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी भी होगी।
वहीं, आईसीसी ने द्पक्षीय मैंचों के लिए बेस प्राइज 2.2 करोड़ रखा है जबकि आईसीसी टूर्नामेंट का बेस प्राइज 70 लाख रखा है। बता दें स्टार इंडिया का टीम इंडिया के साथ करार तीन साल के लिए था जोकि साल 2014 में किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *