Saturday , September 30 2023
Home / राष्ट्रीय / गाजियाबाद में अमेजन के 15 लाख रुपये लूटे

गाजियाबाद में अमेजन के 15 लाख रुपये लूटे

नई दिल्ली| ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के नगद 15 लाख रुपये यहां लूट लिए गए। इस पैसे को ले जा रहे कूरियर से रास्ते में कथित तौर पर लूटपाट की गई। पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।note-2000-1

पुलिस ने कहा है कि कूरियर ब्वाय के बायनों में विरोधाभास है।

रेडिएंट प्राइवेट सर्विस सोल्यूशंस कंपनी के कूरियर सुमित सिंह अमेजन कंपनी का पैसा इंदिरापुरम के शिप्रा सन सिटी ले जा रहे थे।

सुमित के अनुसार लूट की घटना कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया में डायमंड फ्लाइओवर के पास हुई।

लूटपाट की घटना बुधवार को 7.35 बजे हुई। सुमित ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।

 सुमित ने पुलिस को बताया कि वह अमेजन के ऑफिस से निकले और डायमंड फ्लाइओवर की तरफ मुड़े। तभी कार में दो शख्स आए और उनके हाथ से पैसों से भरा बैग छीन कर ले गए। लूट के दौरान एक शख्स कार में ही बैठा रहा।

शहर पुलिस अधिक्षक सलमान ताज पाटिल ने कहा, “उनकी शिकायत पर हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 392 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।”

उन्होंने कहा, “जांच के दौरान और बयान दर्ज करते वक्त हमें सुमित द्वारा दिए गए कई बयानों में विरोधाभास महसूस हुआ है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *