Monday , October 2 2023
Home / पूर्वांचल / बलिया / सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत

सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत

कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार स्थित छतिवन बाबा पुल के समीप सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई। दोनों युवक अपनी बहन के घर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया।  पकड़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी शिवशंकर यादव (25) तथा सुखपुरा थाना क्षेत्र के हरिपुर मठिया निवासी रामअवध यादव (32) सोमवार की देरशाम बाइक से राजगांव खरौैनी गांव में राजकुमार यादव के घर अपने बहन के यहां जा रहे थे।road-accident_1485875262
 
अभी मैरीटार गांव स्थित छितवन बाबा पुल के समीप पहुंचे ही थे कि इसी बीच एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। गश्त के दौरान पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने संबंधित थाने में सूचना देकर मृतक के घरवालों को बुलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *