Monday , October 2 2023
Home / Main slide / विदाई से पहले वोट देने पहुंच गई दुल्हन

विदाई से पहले वोट देने पहुंच गई दुल्हन

बरेली के कैंट विधानसभा के तहसील सदर मतदान केंद्र पर दुल्हन निशा ने विदा होते ही पति धर्मेंद्र के साथ मतदान किया। बाद में ससुराल गई, मतदान केंद के बाहर आते हुए निशा। दूसरों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए तानिया ने कहा कि हमें यह मौका पांच साल बाद मिलता है। इस बार मेरी शादी के वक्त मतदान की तारीख आई। इससे यह मेरे लिए और खास हो गया।up_1487136948हौसले बुलंद हों तो कोई बाधा आपका रास्ता नहीं रोक सकती। इसकी नजीर बुधवार को मतदान के दौरान दिखी। कही बुजुर्ग मतदाता लोकतंत्र के यज्ञ में अपनी आहुति देते दिखे तो विकलांगता भी दिव्यांगों से उनका मताधिकार का हक नहीं छीन सकी। बिजनौर में पोलिंग बूथ नम्बर 128 पर विकलांग महिला ने अपना वोट डाला। जनपद शाहजहांपुर में दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करते स्काउट गाइड।

मतदान करवाने में स्काउट गाइड का अहम योगदान, दिव्यांग की सहायता करते स्काउट गाइड।विकलांग वोटर अभिनव गुप्ता मतदान करने का चिन्ह दिखाते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *