Saturday , September 30 2023
Home / प्रादेशिक / संतकबीर नगर में खड़े ट्रक में भिड़ी एम्बुलेंस, आठ की मौत

संतकबीर नगर में खड़े ट्रक में भिड़ी एम्बुलेंस, आठ की मौत

देवरिया जिले के भाटपाररानी उपनगर के मालवीय रोड निवासी रामचंद्र बरनवाल पुत्र अद्या प्रसाद को दस दिन पहले ब्रेन हेमरेज हो गया था।14_02_2017-ambulance

उन्हें इलाज के लिए श्री गुरु गोरखनाथ धर्मार्थ चिकित्सालय गोरखपुर में भर्ती कराया गया। कल देर रात में उनकी स्थिति में बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें संजय गांधी पीजीआइ लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। गोरखनाथ धर्मार्थ चिकित्सालय की एम्बुलेंस से उन्हें लखनऊ ले जाया जा रहा था। इसी दौरान संतकबीरनगर के साहेब में दुर्घटना हो गई।

एम्बुलेंस राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुरेब ओवरब्रिज के निकट पहुंची और हाइवे पर खराब होकर खड़े बालू लदे ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर ट्रक में फंस गया। हाइवे पर गश्त कर रहे यूपी-100 के पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस चौकी कांटे प्रभारी रामभवन यादव को दी। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गया। थोड़ी ही देर में जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय व पुलिस अधीक्षक हीरालाल समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

क्रेन की मदद से दोनों वाहनो को अलग कराया गया और अंदर फंसे आठों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार मृतकों में देवरिया जिले के भाटपार रानी उपनगर के मालवीय रोड निवासी 65 वर्षीय रामचंद्र बरनवाल, 55 वर्षीय सुशील बरनवाल, 50 वर्षीय मनोज बरनवाल पुत्रगण अद्या प्रसाद, श्वेता देवी पुत्री रामचंद्र बरनवाल, राजस्थान के बीकानेर जिले के रायपुरिया गोलछा निवासी 45 वर्षीय कमल पुगलिया पुत्र भंवरलाल पुगलिया, बिहार राज्य के सिवान जिले के थाना भैरवां के इकलौली निवासी भीमजी बरनवाल पुत्र श्यामसुंदर बरनवाल, एम्बुलेंस के चालक बैजनाथ विश्वकर्मा एवं फार्मासिस्ट हबीबुल्लाह शामिल हैं। मृतकों के परिजनों जिला अस्पताल में पहुंच चुके हैं। उनके रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुर्घटना से पूरे भाटपाररानी उपनगर में शोक छा गया है।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *