Monday , October 2 2023
Home / भोजपुरी सिनेमा / भोजपुरी गाना / बॉलीवुड / बचपन में ऐसी दिखती थी जमाई राजा की रौशनी…

बचपन में ऐसी दिखती थी जमाई राजा की रौशनी…

:अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज पोस्ट करने वाली निया शर्मा ने अब अपनी एक चाइल्डहुड फोटो फैन्स के साथ शेयर की है। इस फोटो में उनके हाथ में एक टेडी बियर नजर आ रह है।pjimage-5-2-768x768

फोटो के साथ उन्होंने लिखा है,”सिल्ली एस इट में सीम,बट व्हाट एवर हैप्पी टेडी डे. पिक्स क्रेडिट: फैन ..थैंक यू …”

‘जमाई राजा’ से पॉपुलर हुईं, एशिया की तीसरी सेक्सी महिला का निया शर्मा ने सीरियल ‘काली : एक अग्निपरीक्षा’ से टीवी पर एंट्री ली थी। इसके बाद उन्हें ‘बहनें’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे शोज में देखा गया।

2014 से 2016 के बीच निया ‘जमाई राजा’ में नजर आईं। इसमें उनके किरदार रोशनी को खूब सराहा गया। 2016 में ईस्टर्न ऑय मैगजीन द्वारा दुनिया की 50 सेक्सी महिलाओं में शामिल किया गया। इस लिस्ट में वे तीसरे स्थान पर थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *