Saturday , September 30 2023
Home / राष्ट्रीय / मुंबई : जहरीली गैस से तीन नाविकों की मौत

मुंबई : जहरीली गैस से तीन नाविकों की मौत

मुंबई| सिंगापुर के एक मालवाहक जहाज के तीन भारतीय नाविकों की यहां शनिवार सुबह उस समय मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया, जब एक मालवाहक नौका से रिसे कचरे से निकली जहरीली गैस उन्होंने सूंघ लिया।जहरीली-गैस

जहरीली गैस

मुंबई के पश्चिम में करीब 10 किलोमीटर दूर लंगर डाले एमवी थोर एंडेवर ने शुक्रवार रात लगभग 10.45 बजे मालवाहक नौका, ओरियन 2 पर इस दुर्घटना के घटने की जानकारी भारतीय तटरक्षक समुद्री बचाव समन्वयन केंद्र (आईसीजी-एमआरसीसी) को दी।

तीन नाविकों को मृत अवस्था में ही तट पर लाया गया था, जबकि एक जख्मी है और ओरियन 2 के मास्टर मोहम्मद दाऊद इब्राहिम कुरे (50) को आईसीजी की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बचा लिया।

 आईसीजी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिस समय दुर्घटना घटी, उस समय ओरियन 2, एमवी थोर एंडेवर से गेंहू की खेप उतार रहा था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *