Monday , October 2 2023
Home / खेल / झलक आया जॉन सीना की गर्लफ्रेंड का दर्द, आखिरी समय तक देंगे साथ

झलक आया जॉन सीना की गर्लफ्रेंड का दर्द, आखिरी समय तक देंगे साथ

रॉयल रंबल के बाद सभी की नजरें रेसलमेनिया पर टिकी हुई हैं। 16 बार WWE चैपिंयनशिप अपने नाम कर चुके जॉन सीना का मुकाबला अंडरटेकर के साथ होने की पूरी संभावना बताई जा रही थी। सभी फैंस को इस महामुकाबले का इंतजार है।the-miz-maryse_1486122387 (1)

हालांकि अब जॉन सीने के लिए वक्त का ऊंट अब उलटी करवट बैठ गया है। जॉन सीना को अपना टाइटल ‘इलिमिनेशन चेंबर’ में 5 अन्य रेसलरों के खिलाफ दांव पर लगाना है। खबरों की माने तों सीना अपना खिताब नहीं बचा पांएगे।

दरअसल, WWE के पास सीना को लेकर कुछ और ही प्लान है। इस प्लान में उनकी गर्लफ्रेंड निकी बेला भी शामिल हैं। निकी काफी समय से चोटों और इंजरी के चलते अंदर-बाहर होती रहीं है। एक रेसलिंग न्यूजलेटर के मुताबिक सीना द मिज के कारण अपना खिताब गंवाएंगे।

इसी के बाद जॉन सीना और द मिज का मुकाबला रेसलमेनिया में देखने को मिल सकता है। द मिज के साथ उनकी पत्नी मरीस और जॉन सीना के साथ उनकी गर्लफ्रेंड निकी बेला भी मैच में होंगी। यह एक मिक्स्ड टैग-टीम मैच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *