Thursday , June 1 2023
Home / Uncategorized / देवी की पिंडी से सोने की आंख निकाल ले गये चोर

देवी की पिंडी से सोने की आंख निकाल ले गये चोर

pindi
CHAPRA : देवी की पिंडी से सोने की आंख निकाल ले गये चोर

मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के बुढ़िया माई मंदिर की में स्थापित देवी प्रतिमा की सोने की एक आंख सोमवार की रात चोर निकाल ले गये। चोरों ने न केवल प्रतिमा की आंख निकाली, बल्कि मंदिर क्षतिग्रस्त करने की कोशिश भी की।

सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने गये श्रद्धालुओं ने हालात देख गांव के लोगों को बुलाया। मंदिर में ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। लेकिन तब तक सूचना पाकर बीडीओ सूरज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, एसआई ब्रजभूषण सिंह पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया। महम्मदपुर बाजार के पास स्थित बुढ़िया माई की यह मंदिर खुली जगह में है। बगैर छत वाले इस मंदिर में प्रवेश बिल्कुल आसान है। चेारों ने इसी का फायदा उठाया और सोने की एक आंख निकाल ले गये। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा की दोनों आंख सोने की है। कुछ ही दिनों पूर्व एक आंख स्वयं गिर गयी थी। उस आंख को सुरक्षित रख दिया गया है। चोरी की इस वारदात के बाद मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने मंदिर परिसर की सफाई की व प्रतिमा का मुकुट व चुनरी बदला गया। इसके बाद पूजा-अर्चना शुरू हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *