Saturday , September 30 2023
Home / भोजपुरी सिनेमा / भोजपुरी गाना / माइली साइरस ने हलवे का भोग लगा की लक्ष्मी पूजा, तस्वीरें वायरल

माइली साइरस ने हलवे का भोग लगा की लक्ष्मी पूजा, तस्वीरें वायरल

लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड सिंगर माइली साइरस हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. लेकिन इन दिनों वह अपने घर पर हुई लक्ष्मी पूजा की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. माइली ने लक्ष्मी पूजा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने पूरी विधि विधान के साथ पूजा की. यह तस्वीर सोमवार को पोस्ट की गई थी, जिसे अभी तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.Miley-Cyrus-Headshot-01

तस्वीर में लक्ष्मी जी की फोटो के साथ पूजा की सारी सामाग्री दिखाई दे रही है. माइली ने इस पूजा के लिए पूरे घर को सजाया हुआ है.

माइली ने लक्ष्मी पूजा की तस्वीर

साल 2012 में माइली के हिंदू धर्म को अपनाने की खबरें भी आईं थीं. तब माइली ने बाएं कंधे पर ओम  का एक टैटू भी बनवाया था.

माइली के साथ उनके गुरु भी नजर आ रहे हैं.

माइली पॉप सिंगर और सॉन्ग राइटर होने के साथ एक्ट्रेस भी हैं. डिज्नी चैनल की सीरीज में वह हना मॉण्टेना के किरदार में नजर आई थीं.

साल 2015 माइली को पेटा ने ‘सेक्सिएस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रेटी’ का खिताब भी दिया था. इस लिस्ट में 100 दूसरे सेलेब्स को पीछे छोड़कर माइली ने ये खिताब अपने नाम किया था.

 माइली ने इन फिल्मों बिग फिश, बोल्ट, हन्ना मोंटाना, द लास्ट सॉन्ग, सो अंडरकवर, अ वेरी मुरे क्रिसमस, क्राइसिस इन सिक्स सीन्स में काम किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *