Tuesday , October 3 2023
Home / पूर्वांचल / आज़मगढ़ / दीवानी कोर्ट में लगेंगेे सीसीटीवी कैमरे

दीवानी कोर्ट में लगेंगेे सीसीटीवी कैमरे

आजमगढ़।  न्यायालयों की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट सख्त है। इसको देखते हुए जल्द ही  दीवानी न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मंगलवार को सीओ नगर  के नेतृत्व में स्थलों का परीक्षणकर रिपोर्ट तैयार की गई। न्यायालय  सूत्रों की मानें तो कैमरा लगाने के लिए लगभग 80  लाख रुपये मिल चुके हैं और  बजट के लिए हाईकोर्ट को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।142267738225 बता दें कि दीवानी  न्यायालय के चारों तरफ सड़क है। जहां से रोडवेज के वाहनों सहित अन्य छोटे  बड़े वाहन गुजरते हैं। इसी वजह से यहां हमेशा खतरा बना रहता है। इसके अलावा  न्यायालय में प्रतिदिन छोटे-बड़े अपराधियों की पेशी होने से भी  असुरक्षा महसूस की जाती है। कचहरी में पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था होने  की वजह से कोर्ट के बाहर से आए दिन बाइक चोरी जैसी घटनाएं होती रहती है।

पूर्व की घटनाओं पर गौर करें तो तात्कालीन सीओ नगर शिवहरि मीना ने पेशी पर आए बदमाश श्यामबाबू पासी गिरोह के तीन सदस्यों को यहां से गिरफ्तार किया था।  असुरक्षा के  तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट दीवानी न्यायालयों की सुरक्षा  को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है। इस क्रम में कचहरी परिसर के सभी प्रमुख  स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत मंगलवार को  सीओ नगर शिवनाथ गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ऐसे स्थलों का चयन कर  रिपोर्ट तैयार किया जहां गुप्त कैमरा लगाकर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *