Monday , October 2 2023
Home / पूर्वांचल / अम्बेडकर नगर / सपा-भाजपा प्रत्याशियों ने भरे परचे

सपा-भाजपा प्रत्याशियों ने भरे परचे

विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन जलालपुर के सपा प्रत्याशी व समाज कल्याण मंत्री शंखलाल मांझी तथा अकबरपुर से भाजपा प्रत्याशी एवं नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा समेत   कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र   दाखिल किया। शंखलाल व चंद्रप्रकाश ने चार-चार सेट में अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस मौके पर दोनों पार्टियों के नेता भी मौजूद रहे।election_1485630237
 
नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के अंदर व बाहर सुरक्षा के अत्यंत कड़े प्रबंध किए गए थे। जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर नामांकन के लिए 2 फरवरी को जारी हुई अधिसूचना के साथ ही पहले दो दिनों तक सन्नाटा रहने के बाद शनिवार को भाजपा व सपा के एक-एक प्रत्याशी समेत कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

 प्रमुख प्रत्याशियों में सबसे पहले भाजपा के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी चंद्रप्रकाश वर्मा ने अपना पर्चा जमा किया। वे शनिवार सुबह मालीपुर रोड स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। वहां से कार्यकर्ताओं के लावलश्कर के साथ पदमार्च करते हुए दोपहर के करीब कलेक्ट्रेट के निकट पहुंचे।

इसके बाद सांसद हरिओम पांडेय, जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा व भाजपा नेता इंद्रमणि शुक्ल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया।शनिवार को अपराह्न के आसपास समाज कल्याण मंत्री व जलालपुर से सपा प्रत्याशी शंखलाल मांझी कई कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे।

यहां से वे बेसिक शिक्षामंत्री अहमद हसन, जिलाध्यक्ष हीरालाल यादव और फूलचंद यादव के साथ कलेक्ट्रेट गए और इसके बाद अलग-अलग चार सेट में अपना नामांकन पत्र भरा। इन दो प्रत्याशियों के अलावा जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से मौलिक अधिकार पार्टी की प्रमिला देवी तो कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप में जुरगाम मेहंदी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *