Monday , October 2 2023
Home / अन्तर्राष्ट्रीय / मीडिया पर फिर भड़के ट्रंप, टर्नबुल के साथ वार्ता को ‘सभ्य’ बताया

मीडिया पर फिर भड़के ट्रंप, टर्नबुल के साथ वार्ता को ‘सभ्य’ बताया

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को कुछ अमेरिकी मीडिया घरानों पर बरसे और उन्हें ‘फर्जी समाचार’ करार दिया। ट्रंप की नाराजगी वाशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र में ट्रंप और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की प्रतिलिपि प्रकाशित होने के बाद सामने आई है।trump

ट्रंप ने ट्वीट किया, “आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को शुक्रिया जिन्होंने हमारे बीच की सभ्य बातचीत के सच को उजागर कर दिया जिसके बारे में ‘फर्जी न्यूज’ मीडिया झूठ बोल रही थी। बहुत अच्छे।”

वाशिंगटन पोस्ट में शनिवार को प्रकाशित प्रतिलिपि के मुताबिक टर्नबुल के साथ बातचीत में शरणार्थी करार के मुद्दे पर ट्रंप बरस पड़े थे और करार को ‘मूर्खतापूर्ण’ बताया था। इसके अनुसार ट्रंप ने यह भी कहा कि फोन पर टर्नबुल के साथ इतनी खराब बात हुई जैसी कि आजतक उनकी किसी से भी फोन पर नहीं हुई है।

 मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, टर्नबुल ने फोन पर ट्रंप से हुई बात को ‘बहुत बेबाक’ बताया है।

ट्रंप पहले भी सीएनएन, न्यूयार्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट को ‘फर्जी समाचार’ और ‘बेईमान’ कह चुके हैं। अपने चुनाव अभियान में मीडिया पर बरसने में ट्रंप ने कसर नहीं छोड़ी थी और राष्ट्रपति बनने के बाद भी नहीं छोड़ रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *