Monday , October 2 2023
Home / खेल / भारतीय U-19 क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हरा, सीरीज में ली 2-1 की बढ़त

भारतीय U-19 क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हरा, सीरीज में ली 2-1 की बढ़त

नई दिल्ली। शुभम गिल (नाबाद 138) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर भारतीय U-19  टीम ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड अंडर-19 टीम को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ले ली है।india-u-19-team

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मेजबान टीम ने उसे 49 ओवरों में 215 रनों पर ही ढेर कर दिया। उसके लिए डेलरे रॉवलिंस (96) और जॉर्ज बार्टलेट (55) ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने 44.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को इसे हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। गिल और हिमांशु राना ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवरों में 63 रन जोड़े। इसमें राना ने सिर्फ 19 रनों का ही योगदान दिया। राना को रॉवलिंस की गेंद पर विकेटकीपर ओलिए पोप ने लपका। प्रियम गर्ग (8) कुछ खास नहीं कर सके और 75 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मेजबानों का तीसरा विकेट सरफराज खान (11) के रूप में 101 के कुल स्कोर पर गिरा।

 इसके बाद मैदान पर उतरने वाले हार्विक देसाई (37) ने गिल के साथ पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। गिल और देसाई ने 22.4 ओवरों में 5.07 की औसत से 115 रन जोड़े।  गिल ने अपनी पारी में 157 गेंदें खेलते हुए 17 चौके और दो छक्के लगाए।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *