Monday , October 2 2023
Home / पूर्वांचल / बलिया : नकदी समेत लाखों के जेवर उड़ाये

बलिया : नकदी समेत लाखों के जेवर उड़ाये

brekinसहतवार नगर पंचायत में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर से 20 हजार रुपये नकदी के साथ ही लाखों रुपये मूल्य के जेवर ले  उड़े । शुक्रवार को दिन में करीब 12 बजे घर से लगभग 500 मी. की दूरी पर सरसों के खेत में टूटे हुऐ दो बक्से व चार अटैची बरामद हुई। इनमें रखा सारा सामान गायब था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

गुरुवार की शाम सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 निवासी राजदेव सिंह घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी लगाकर तबियत खराब होने के चलते बाहर बरामदे में ही सो गये थे। परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदारी में मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। सुबह जब मुख्य दरवाजे का दरवाजा खुला देखा तो अवाक रह गये। मकान के अन्दर कमरों का ताला टूटा हुआ था। इनमें रखा तीन छोटा बक्सा व पांच अटैची गायब थी। दो टूटे बड़े बक्से में रखा सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब थे।

उन्होंने चोरी की सूचना तुरन्त सहतवार थाने को दी। पुलिस मौका मुआयना के बाद छानबीन में जुट गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *