Saturday , September 30 2023
Home / भोजपुरी सिनेमा / भोजपुरी गाना / बॉलीवुड / हुआ खुलासा, इन दो वजहों से टूटेगा शाहिद-मीरा का जनम-जनम का नाता

हुआ खुलासा, इन दो वजहों से टूटेगा शाहिद-मीरा का जनम-जनम का नाता

मुंबई : बॉलीवुड में रिश्ते बनते-बिगड़ते देर नहीं लगती है. इन दिनों कई स्टार्स की शादियाँ टूट चुकी हैं तो कई टूटने की कगार में हैं. ऐसा ही कुछ हुआ शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के साथ ये दोनों भी इस वजह से जल्द अलग हो सकते हैं. मीरा और शाहिद की शादी को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. मीरा और शाहिद की शादी टूटने की खबरें आ रही हैं.hqdefault

शाहिद की शादी टूटने की वजह

दरअसल पिछले दिनों मीरा और शाहिद करण जौहर के टॉक शो कॉफी विथ करण में शामिल हुए थे. शो पर दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. शाहिद और मीरा ने ऐसी बातें शेयर की, जिन्हें कम लोग ही जानते हैं.

शाहिद और मीरा की अरेंज मेरिज हुई थी.

शो में रैपिड फायर राउंड में मीरा से पूछा गया कि आपकी शादी टूटने की क्या वजहें हो सकती है?

 मीरा ने कहा, ‘मेरे ससुराल वाले बहुत अच्छे हैं. वह कभी हमारे बीच में दखल नहीं देते, हम लोग बोरिंग बिल्कुल नहीं है. हम दोनों के बीच सब अच्छा है तो अगर शाहिद मुझे कभी धोखा देते है और बेवफ़ाई करते है तो यही हमारी शादी टूटने की वजह होगी.’

शाहिद ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी में अपने सभी एक्स को बुलाया था. इसमें करीना कपूर का नाम भी शामिल था.
उन्होंने कहा कि मीरा के एक्स से भी वे मिल चुके है. साथ ही उन्हें अपनी और मीरा की ऐज गैप का अफसोस है.

मीरा ने कहा कि जब शाहिद के घर से रिश्ता आया तो उन्हें और उनकी माँ को लगा कि शाहिद के छोटे भाई रूहान का रिश्ता आया है. क्योंकि शाहिद की उम्र मीरा से बहुत ज्यादा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *