Tuesday , October 3 2023
Home / Main slide / ट्रंप की राह चला कुवैत, पाकिस्‍तान समेत 5 बड़े मुस्‍लिम देशों के वीजा पर लगाया बैन

ट्रंप की राह चला कुवैत, पाकिस्‍तान समेत 5 बड़े मुस्‍लिम देशों के वीजा पर लगाया बैन

कुवैत ने पाकिस्तान सहित 5 देशों को वीजा देने पर रोक लगा दी है। इसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान सहित ये सभी देश कुवैत में एंट्री नहीं कर सकेंगे। इन देशों के नागरिकों को वीजा देने पर कुवैत ने बैन लगा दिया है जिसकी वजह से यहां के नागरिक कुवैत में एंट्री नहीं कर सकते हैं।kuwait-bidoons

यह निर्णय कुवैत ने आतंकवाद को रोकने के मद्देनजर पर किया है। कुवैत ने आतंकवाद रोकने के लिए पांच देश यानी ईरान, ईराक, पाकिस्तान, आफगानिस्तान और सीरिया के नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा दी है। अब यहां के लोगों को वीजा नहीं मिलेगा और ना ही यहां के लोग कुवैत जा सकते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद अपने पहले सप्ताह में ट्रंप ने कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किये जिनमें शरणार्थियों के प्रवेश पर तत्काल रोक और सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों को वीजा जारी करने पर अस्थायी रोक तथा दूसरे लोगों की कठोरतम जांच-पड़ताल की बात की गई है।

गौर हो कि ट्रंप के विवादित कार्यकारी आदेश के अनुसार ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के लोगों के अमेरिका में दाखिल होने पर रोक रहेगी। अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने जिन सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका आने से रोकने का फैसला किया है उनमें ईरान भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *