Saturday , September 30 2023
Home / भोजपुरी सिनेमा / भोजपुरी गाना / बॉलीवुड / बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन का खुलासा, मेरे साथ भी हुआ वो वाला काम

बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन का खुलासा, मेरे साथ भी हुआ वो वाला काम

लड़कियों के साथ छेड़छाड़ या यौन हिंसा से जुड़े अपराध आम हो चले हैं। आम तौर पर कई लड़कियां इस प्रताड़ना से गुज़रती हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में अपनी लाइफ से जुड़ी एक छेड़छाड़ की घटना का जिक्र किया है।

img_20170202110555

  इलियाना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात का जिक्र करते हुए लिखा कि वो भी छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं। इलियाना ने यह भी लिखा कि मैं खुशनसीब हूं कि मेरे पैरेंट्स ने मुझे जरूरत पड़ने पर हमेशा सपोर्ट किया है। यह बात इलियाना ने एक लड़की के सपोर्ट में कही है जिसने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के मैसेज लीक किए थे क्योंकि वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था। लड़की ने यह भी लिखा कि उसके पास और कोई रास्ता नहीं बचा है।
इलियाना ने उस लड़की के इस साहसी कदम की काफी सराहना भी की है। साथ ही उसके पोस्ट को अपनी वाल पर शेयर भी कर दिया है। इस पर ‌इलियाना ट्रोल का शिकार भी हो गयीं। ट्विटर पर ट्रोल का मतलब वाहियात और अनर्गल टिप्पणियों से होता है। बहरहाल, अच्छी बात यह है कि लड़कियां अब छेड़छाड़ जैसे मसले पर चुप नहीं बैठ रहीं। अपनी बात खुल कर सामने रख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *